उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंदिर माला मिशन की प्रगति की समीक्षा की। बागनाथ और बैजनाथ मंदिरों के पुनर्विकास के लिए 23 और 13 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिए गए। उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ करना है।…जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मंदिर माला मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि बागनाथ एवं बैजनाथ मंदिरों के पुनर्विकास से जुड़े प्रस्तावों को शीघ्र शासन को प्रेषित किया जाए। साथ ही, आरडब्ल्यूडी विभाग को भद्रकाली मंदिर से सड़क तक टिनशेड निर्माण हेतु आवश्यक एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि बागनाथ मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए 23 करोड़ रुपये तथा बैजनाथ मंदिर परिसर के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रस्तावित हैं।जिला पर्यटन अधिकारी पी. के. गौतम ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत चयनित दोनों मंदिरों को भव्य और सुविधाजनक रूप देने की विस्तृत कार्य योजना का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर माला मिशन का उद्देश्य कुमाऊं मंडल के पौराणिक मंदिरों का समग्र विकास और जीर्णोद्धार कर धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ करना है। इस मिशन के तहत मंदिरों तक पहुंचने वाले मार्गों का सुदृढ़ीकरण, यात्री सुविधाओं का विस्तार और समग्र पर्यटक अनुभव को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। कार्य योजना आगामी 30 वर्षों की तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
