उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज सोमवार को करीबन सवा दो बजे के आस-पास फायर स्टेशन रतूड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि ओडली गांव निकट फायर स्टेशन के पास वाइब्रेटर रोलर में आग लगी है। इस सूचना पर अग्निशमन इकाई रतूड़ा की टीम तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई पहुंच कर देखा कि आग बद्रीनाथ हाईवे ओडली गांव के समीप वाइब्रेटर रोलर एचडी85 में लगी है जिस कारण उक्त रोलर से भयंकर आग की लपटे आ रही थी तथा जो सड़क मार्ग तथा यातायात को बाधित कर रही थी। फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही हुए मोटर फायर इंजन से होज रील तथा होज की सहायता से पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया आग अत्यधिक विकराल होने तथा रोलर के फ्यूल टैंक में आग लगने के कारण द्वारा आग पकड़ने के कारण मोटर फायर इंजन से फोम बनाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई है।
