उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
रामनगर। रामनगर से कैंचीधाम टू-लेन सड़क के लिए सर्वे जल्द शुरू होगा। इसके लिए लोनिवि ने 1.52 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रामनगर-भंडारपानी मोटर मार्ग से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक लगभग 87 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण होना है। इस परियोजना में रामनगर, रानीखेत और नैनीताल डिविजन मिलकर काम करेंगे। रामनगर डिविजन के पास 44.25 किमी, नैनीताल 30.5 किमी और रानीखेत के पास लगभग 2 किमी का हिस्सा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया कि इस सड़क पुल बनाए जाएंगे, जिससे सफर और भी सुगम व सुरक्षित हो जाएगा। पुल उन नालों पर बनाए जाएंगे जिनमें बरसात में ज्यादा पानी आता है। अगर कोई पर्यटक देहरादून, से कॉर्बेट रामनगर से फिर वो कैंची धाम जाना चाहता है, तो उसे हल्द्वानी होकर जाना पड़ता है। लेकिन नए मार्ग से करीब 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
