उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
रामनगर से कैंची धाम का सफर अब डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा। लोक निर्माण भवन व एनएच ने कैंची धाम तक के मौजूद खस्ताहाल मार्ग को टू-लेन बनाने की तैयारी है।रामनगर से कैंची धाम का सफर अब डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा। लोक निर्माण भवन व एनएच ने कैंची धाम तक के मौजूद खस्ताहाल मार्ग को टू-लेन बनाने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मौजूद रामनगर-बेतालघाट मार्ग को टू-लेन बनाने की घोषणा की थी। अब लोनिवि ने इस घोषणा पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रामनगर के भंडारपानी से तल्लीसेटी, अमेल, बेतालघाट, रतौड़ा, भुजान, खैरना होते हुए कैंची धाम 87 किमी. लंबी सड़क को अब चौड़ा किया जाएगा। 77 किमी. रामनगर से खैरना तक लोनिवि जबकि खैरना से कैंची धाम तक 10 किमी. मार्ग चौड़ीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग कराएगा। इस मार्ग में रामनगर से तल्लीसेटी के बीच सात पुल भी बनेंगे, ताकि बरसात में पानी आने आवाजाही प्रभावित न हो। पूरे कार्य के लिए विभाग ने प्रथम चरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव पास होने के बाद इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।मौजूदा समय में रामनगर से बेतालघाट को जाने वाला यह मार्ग पौने चार मीटर चौड़ा है। शासन की स्वीकृति के बाद यह मार्ग साढ़े सात मीटर तक चौड़ा कर टू-लेन हो जाएगा। रामनगर से कैंची धाम के मोटर मार्ग चौड़ीकरण के लिए प्रथम चरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
