उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
कहते है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. 13 मई को जब CBSE बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए तो नोएडा में एक दिहाड़ी मजदूरी और रिक्शा खींचने वालों की बेटियों ने अपने नंबरों से सबसे चौंका दिया।घर की माली हालत खराब होने के बाद खुशबू की बहन स्कूल छुड़ा दिया गया और उसे सिलाई के काम पर लगा दिया. लेकिन खुशबू ने हिम्मत नहीं हारी, वह अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा करना चाहती थी. और जब मंगलवार 13 मई को जब CBSE बोर्ड के रिजल्ट घोषित हुए तो एक रिक्शा चलाने वाले की बेटी खुशबू ने सबको चौंका दिया.
