उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के एक अध्ययन के मुताबिक, उत्तराखंड में ग्लेशियर पिघलने के कारण कई झीलें खतरनाक रूप से बढ़ रही हैं और इनके फटने से तबाही हो सकती है। बकौल अध्ययन, अलकनंदा घाटी की 226 झीलों, भागीरथी की 131, मंदाकिनी की 12, धौलीगंगा की 19 समेत अन्य घाटियों की कुछ झीलें बेहद खतरनाक हैं।
