उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
केदारघाटी के एक गांव में शुक्रवार रात बादल फटने से कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं. सूचना मिलने पर रेसक्यू टीम मौके ले लिए रवाना हो गई है।उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हुई बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.वहीं केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने से तबाही मची है. रुमसी गांव के कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं. घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेसक्यू टीम मौके ले लिए रवाना हो गई है. सामने आई तस्वीरों में कई घर, दुकानें, गाड़ी और बाइक मलबे में दबे नजर आ रहे हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग में कई मार्ग अवरुद्ध भी हो गए हैं।
