उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस (उत्तराखण्ड पुलिस) द्वारा स्थानीय जनता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशन व समाज कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग के सहयोग से आयोजित यह शिविर आगामी 07 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।
• शिविर का विवरण:
तिथि: 07 जनवरी से 13 जनवरी 2026
• समय: प्रतिदिन प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक (कुल 02 बैच)
• स्थान: गुलाबराय मैदान, रुद्रप्रयाग
• शुल्क: पूर्णतः नि:शुल्क
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ‘स्वस्थ शरीर, शांत मन’ की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की ओर से जनपद की इच्छुक सम्भ्रान्त जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पहुंचकर योग का लाभ उठाएं। शिविर के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के अनुभवी योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा।
