उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
रुद्रप्रयाग बस हादसे में 3 लोगों की मौत, 8 लोग अस्पताल में भर्ती, 9 लोग अभी भी लापतारुद्रप्रयाग: तीर्थयात्रियों की बस अलकनंदा नदी में गिरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बस के चालक का कहना है कि उनके वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस बस में चालक समेत कुल 20 लोग सवार थे. 10 लोग हादसे के समय छिटककर बाहर गिर गए थे. इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. रुद्रप्रयाग एसपी ने बताया कि 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. 9 लोगों की तलाश जारी है.ट्रक ने बस को पीछे से मारी थी टक्कर: उत्तराखंड के बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में रेस्क्यू अभियान जारी है. घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती बस के ड्राइवर सुमित का कहना है कि उनकी गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी. ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस अनियंत्रित हो गयी और दुर्घटना का शिकार हो गयी. बस में सवार सभी तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन करने जा रहे थे।बस चालक सुमित ने किया हादसे के कारण का खुलासा: चालक सुमित का कहना है कि बदरीनाथ दर्शन करने जाना था. केदारनाथ के दर्शन करने के बाद रात में रुद्रप्रयाग में रुके थे. आज बदरीनाथ के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर से बस सीधे अलकनंदा नदी में समा गया. कुछ लोग गाड़ी के अनियंत्रित होने से पहले बाहर निकले जो थोड़े बहुत घायल हुए हैं. सुमित ने बताया कि यात्रियों को हरिद्वार के बैरागी कैंप से बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर वह लेकर आए थे।
