उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि के चलते विभिन्न स्थानों पर फंसे व्यक्तियों का रेस्क्यू कार्य निरन्तर चल रहा है। केदारनाथ में मौसम की दुश्वारियों के चलते कुछ यात्रियों को लिंचोली एवं भीमबली भिजवाया गया है, ताकि उनका नीचे की घाटियों के साफ रहने पर लिंचोली एवं भीमबली के हैलीपैडों से रेस्क्यू किया जा सके। विभिन्न स्थानों में रूके यात्रियों हेतु प्रशासन के स्तर से हरेक प्वाइन्ट पर पर्याप्त खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है। कल अपराह्न के बाद केदारनाथ से भीमबली तक पहुंचे यात्रियों के लिए भोजन का प्रबन्ध करते हुए प्रशासन व पुलिस की टीमों द्वारा यात्रियों को भोजन वितरित किया गया। तदोपरान्त आज इन सभी यात्रियों को हैलीकॉप्टर की सहायता से नीचे भिजवाया जा रहा है।
