उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
पिथौरागढ़ । पुराने साल की विदाई और नए साल का जश्न मनाने के लिए सीमांत की खूबसूरत वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं। चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर और मुनस्यारी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सुबह के समय पर्यटकों को हिमालय के शानदार नजारे के दर्शन हुए। दोपहर को बर्फीली चोटियां बादलों से ढक गईं।केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी के प्रबंधक दीप चंद्र पंत ने बताया कि 15 कमरों में से 13 कमरे ऑनलाइन बुक हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए नए साल का जश्न मनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रात को बीच मैदान में पर्यटक संगीत के साथ कैंप फायर का आनंद उठा सकेंगे। उनकी मांग पर पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। पर्यटकों को पहाड़ी चावल की खीर भी परोसी जाएगी। आवास गृह के साथ ही अन्य होटलों में भी पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। सुबह पर्यटकों ने उगते सूरज के साथ हिमालय के शानदार नजारे को अपने कैमरों में कैद किए। 11 बजे बाद हिमाच्छादित चोटियां बर्फ से ढक गई।पाताल भुवनेश्वर में भी पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। यहां पर्यटक प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा और मां कालिका के दर्शन करेंगे। मुनस्यारी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे ने बताया कि क्षेत्र में 150 से अधिक होटल, होम स्टे पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार हैं। एक हजार से अधिक पर्यटक हिमनगरी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। यहां पर्यटक नंदा देवी मंदिर, पातलथौड़ ईको पार्क, खलिया, भुजानी में प्रकृति से रूबरू हो रहे हैं।दारमा घाटी में उमड़ा पर्यटकों का रेला,धारचूला। दारमा घाटी में वर्षांत और नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। नव वर्ष का स्वागत करने के लिए पंचाचूली की गोद में बसे घाटी के दुग्तू और दातू के सभी होमस्टे बुक हो चुके हैं। हालांकि मौसम को देखते हुए पंचाचूली बेस कैंप से आगे जाने की अनुमति पर्यटकों को नहीं मिलेगी। पर्यटक दारमा घाटी से पंचाचूली की चोटियों के दीदार कर रहे हैं। नए साल का जश्न मनाएं, रखें सफाई का ध्यान,झूलाघाट (पिथौरागढ़) । क्षेत्र के बड़ालू, गैना, गौरीहाट, बिसखोली के ग्रामीणों ने बाहर से आकर नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों से सफाई का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने जंगलों में आग नहीं लगाने की भी सलाह दी है। बड़ालू निवासी अनिल चंद ने बताया कि क्षेत्र के किल्ल की धार, गैना के बगड़तोली बालिका माध्यमिक विद्यालय जालीगौड़ा समेत विभिन्न जगहों पर लोग वर्षांत का जश्न मनाने पहुंचते हैं। कई लोग क्षेत्र में गंदगी और जंगल में आग लगा कर चले जाते हैं। इससे पर्यावरण को भी खासा नुकसान होता है। प्रधान गैना राहुल कुमार, प्रधान बड़ालू दिवाकर जोशी एवं प्रधान बिसखोली हरीश भंडारी ने शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मनाने और पर्यटक स्थलों के आसपास गंदगी नहीं करने, जंगलों में आग नहीं लगाने का अनुरोध किया है। संवाद
