उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
यूकास्ट महानिदेशक निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने “नायपर” अहमदाबाद में विद्यार्थियों को दिया कीनोट (मुख्य) व्याख्यान
आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नायपर) अहमदाबाद में नए एकेडमिक बैच के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मुख्य व्याख्यान के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया । प्रोफेसर पंत ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मास्यूटिकल साइंस और हेल्थ केयर के क्षेत्र में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार का विशेष महत्व है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को नए विजन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया जिससे उनके द्वारा किए गए योगदान से समाज का भला हो सके। प्रोफेसर पंत ने कहा कि हमें विज्ञान नवाचार की नई विधियों के साथ-साथ पारंपरिक औषधीय ज्ञान को भी संरक्षित करना होगा और विज्ञान की नवीन विधाओं के साथ इसको जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास अमूल्य एवं दुर्लभ औषधियाँ है, इनके अध्ययन के साथ-साथ आज इनको संरक्षित करने की भी विशेष आवश्यकता है जिसमें विद्यार्थियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम में आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रोफेसर भारत भास्कर, नायपर के निदेशक प्रोफेसर शैलेंद्र सराफ सहित संस्थान के वैज्ञानिकगण अधिकारीगण एवं नए शैक्षिक सत्र के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
