उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
लखनऊ उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु श्री राजकुमार जिनका मोबाइल फोन श्री केदारनाथ धाम से वापस आते समय कहीं रास्ते में गिर गया था, स्वंय के स्तर से काफी तलाश करने पर भी जब उनको फोन नहीं मिला, तदोपरान्त उनके द्वारा यात्रा पड़ाव गौरीकुण्ड में स्थित खोया पाया केन्द्र में इसकी सूचना दी गयी, ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान सूरज पंवार द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से मोबाइल की ढूंढ़खोज के प्रयास किये गये, अथक प्रयासों के बाद पता चला कि वो फोन जब कहीं गिर गया था तो वह किसी कण्डी वाले को मिल गया, तत्पश्चात जवान द्वारा कण्डी वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तथा कण्डी वाले व्यक्ति द्वारा भी मानवता दिखाते हुये उक्त मोबाइन फोन लौटाया गया, तदोपरान्त श्रद्धालु राजकुमार को उनका मोबाइल फोन सकुशल वापस लौटाया गया। श्रद्धालु द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस तथा उक्त कण्डी वाले व्यक्ति को धन्यवाद ज्ञापित कर कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया।
