उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। हालांकि, इसके बाद भी लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत नहीं मिल रही है।उत्तराखंड में एक बार फिर टूरिस्टों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। टूरिस्टों की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है। हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, हल्द्वानी, नैनीताल में टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटक स्थलों में पार्किंग पूरी तरह से फुल हो गए हैं। तो दूसरी ओर, हिल स्टेशन में होटल भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं। यूपी, दिल्ली, एनसीआर, सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की है। दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। हालांकि, इसके बाद भी लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत नहीं मिल रही है।
होटल लिस्ट देखकर ही आएं पर्यटक
पर्यटन विभाग नैनीताल ने शहर के उन सभी होटल और होम स्टे की सूची सार्वजनिक कर दी है, जिनमें पार्किंग की सुविधा है। पर्यटकों की सहूलियत के लिए ये सूची रूसी बाईपास, नारायणनगर और तल्लीताल में चस्पा की गई है।
ऐसे में यदि आप वीकेंड मनाने नैनीताल आने की सोच रहे हैं, तो इस सूची पर एक नजर जरूर घुमा लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि संबंधित होटल या होम स्टे में कमरे/पार्किंग खाली हैं या नहीं?
कलेक्ट्रेट सभागार में बीते दिनों संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था आदि को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने पर्यटन विभाग को शहर के सभी होटल और होम स्टे की सूची तैयार करके उपलब्ध कराने को कहा था। इसी निर्देश के अनुपालन में पर्यटन विभाग ने शहर के सभी होटल व होमस्टे की सूची तैयार कर ली है। जिसे शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर चस्पा किया है। जिसमें होटल और होम स्टे का नाम, संपर्क नंबर की जानकारी दी गई है। जिससे शहर में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला पर्यटन विकास अधिकारी नैनीताल कहते हैं कि पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पार्किंग सुविधा वाले शहर के होटल और होमस्टे की लिस्ट तैयार कर ली है। ये लिस्ट शहर के प्रवेश मार्गों पर चस्पा कर दी गई है। शहर में आने वाले पर्यटकों से अनुरोध है कि वे उन्हीं होटलों की बुकिंग कराए जिनमें पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
300 में से केवल 156 में पार्किंग शहर में 390 होटल और होमस्टे संचालित हैं, जो पर्यटन विभाग में पंजीकृत हैं। लेकिन इनमें से केवल 156 होटल और होमस्टे के पास ही अपनी पार्किंग सुविधा है। इनमें करीब 1700 वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
ऋषिकेश में इस वीकेंड भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध
ऋषिकेश में पिछले वीकेंड की तरह इस बार भी पर्यटकों की भीड़ की संभावना को देखते जिले में पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसके तहत ऋषिकेश, दून और मसूरी में सुबह आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक जरूरत के हिसाब से भारी और हल्के कॉमर्शियल वाहन रोके जाएंगे। जरूरत पड़ने पर पर्यटकों के वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जाम को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। आगे पर्यटक सीजन में भीड़ बढ़ने पर भी इस ट्रैफिक प्लान को सख्ती के साथ अपनाया जाएगा। डायवर्जन होते ही रायवाला में लगा जाम: वीकेंड से पहले शुक्रवार को रायवाला में दोपहर करीब एक बजे बाद अचानक वाहनों की कतारें लगी दिखी। हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को पुलिस ने डायवर्ट किया। यह होते ही नेपालीफार्म फ्लाईओवर से लेकर मोतीचूर के जंगल तक जाम लग गया। नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी दिखी। कुछ सवारी व निजी वाहन चालकों ने रायवाला मेन बाजार में सर्विस रोड पर ही वाहनों को दौड़ा दिया, जिससे स्थानीय लोगों को भी दुर्घटना का खतरा बना रहा।
वीकेंड पर यह होगा प्लान
– रायपुर क्षेत्र से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को मालदेवता चेकपोस्ट और राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम तिराहा के पास बने ग्राउंड में रुकवाया जाएगा। भानियावाला से ऋषिकेश की तरफ जाने वाले भारी वाहन रानीपोखरी में रोके जाएंगे।
– पटेलनगर क्षेत्र में भारी वाहनों को नया गांव, ट्रांसपोर्टनगर में रोककर शहर में नहीं आने दिया जाएगा।
– डोईवाला क्षेत्र में भारी वाहनों को लालतप्पड़, भानियावाला सर्विस लेन, हर्रावाला-कुंआवाला में रोका जाएगा।
– सहसपुर क्षेत्र में भारी वाहनों को धर्मावाला, सभावाला में रोका जाएगा।
यहां से किया जाएगा देहरादून में ट्रैफिक डायवर्ट
– देहरादून में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर हरिद्वार की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को भानियावाला तिराहा, डोईवाला से डायवर्ट कर दुर्गा चौक, थानो रोड, महाराणा प्रताप चौक, मालदेवता, कृषाली चौक होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
– ऋषिकेश की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को एयरपोर्ट रोड से थानो रोड से मसूरी की तरफ की भेजा जाएगा।
– आशारोड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड चौक, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, सीएसडी तिराहा, किमाडी रोड से मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
– देहरादून शहर में बहुत अधिक दबाव होने पर पावंटा की तरफ से मसूरी जाने वाले वाहन विकासनगर से डायवर्ट कर यमुना पुल, कैम्पटी फाल होते हुए भेजे जाएंगे।
– रिस्पना-जोगीवाला क्षेत्र में जाम अधिक होने पर ऋषिकेश-हरिद्वार जाने वाले वाहन कारगी चौक से दूधली की तरफ डायवर्ट कर डोईवाला होते हुए जाएंगे।
– हरिद्वार-ऋषिकेश की तरफ से सहस्रधारा आने वाले हल्के वाहन एयरपोर्ट या भानियावाला तिराहे से डायवर्ट कर थानो रोड मालदेवता होते हुए आएंगे।पार्किंग फुल तो कुठालगेट से चलेगी मसूरी की शटल सेवा मसूरी के लिए प्रशासन ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। मसूरी में पार्किंग फुल होने पर कुठालगेट पर पर्यटक वाहनों को रोककर शटल सेवा चलाई जाएगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को अफसरों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत किसी भी स्थिति से निपटने के अधिकार दे दिए हैं। साथ ही स्पष्ट हिदायत भी दी है कि वह खानापूर्ति के बजाए पर्यटक सुविधाओं पर काम करें। पर्यटकों की संख्या से लेकर शटल सेवा के फेरे, पार्किंग में वाहनों की संख्या तक का ब्योरा हर वक्त अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
