उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज दिनांक 11.05.2025 को आंध्रप्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आयी तीर्थयात्री का मोबाइल फोन श्री केदारनाथ धाम क्षेत्र में कहीं खो गया था। जिसकी सूचना उनके द्वारा चौकी केदारनाथ पुलिस को दी गयी। चौकी केदारनाथ में नियुक्त पुलिस जवान द्वारा काफी प्रयासों के उपरान्त उक्त खोये मोबाइल को सकुशल बरामद कर श्रद्धालु के सुपुर्द किया, अपना मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी उक्त श्रद्धालु अपना फोन वापस पाकर काफी खुश हुई तथा उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद किया।
