उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सतना, मध्य प्रदेश से श्री केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु श्री अवधेश प्रताप सिंह गतदिवस अपने साथियों के साथ श्री केदारनाथ धाम जा रहे थे, जाते समय मार्ग में उनके एक साथी की तबीयत अचानक खराब हो गयी, अपने साथी को अस्पताल ले जाते समय अवधेश प्रताप का बैग उसी वाहन में छूट गया उक्त बैग में उनके ₹ 10,000 की नगदी और अन्य आवश्यक सामान रखा हुआ था। अस्पताल पहुंचने पर जब इनको अपने बैग खोने का पता चला तो इनके द्वारा अपने स्तर से बैग की काफी ढूंढ़खोज की गयी पर बैग नहीं मिल पाया, तदोपरान्त इनके द्वारा अपने बैग खोने की सूचना कोतवाली सोनप्रयाग में देकर सहायता मांगी गयी, कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा यथाशीघ्र टैक्सी यूनियन से सम्पर्क कर उक्त वाहन की तलाश की गई, काफी ढूंढ़खोज करने के उपरान्त उक्त बैग और उसमें रखे ₹ 10,000 की नगदी को सकुशल बरामद कर श्रद्धालु अवधेश प्रताप के सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु तथा उनके साथियों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।
