उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सरकार डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में डॉक्टरों को नियुक्ति दी गई है!
श्रीनगर: प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेजों से पीजी पास आउट करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनके बॉन्ड के अनुसार उन्हें प्रदेश के श्रीनगर, देहरादून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी गई है. चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने 19 पीजी बॉन्डधारी पास आउट चिकित्सकों को चार मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दिए जाने हेतु सभी प्राचार्यों को डॉक्टरों के नाम समेत लिस्ट भेजी है. 19 चिकित्सकों के मेडिकल कॉलेजों में तैनात होने से मरीजों को लाभ मिलेगा. जबकि चारधाम यात्रा काल के दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल पाएगी.
चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, श्रीनगर और देहरादून से पासआउट पीजी बॉण्डधारी 19 चिकित्सकों को चार मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी गई है. जिसमें एनेस्थीसिया, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडिया, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी और ऑपथैल्मोलॉजी विषयों में पीजी करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेजों में बॉन्ड के अनुसार सेवाएं देने के लिए तैनाती दी गई है. जिसमें सबसे अधिक आठ पीजी पासआउट चिकित्सक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले हैं. जबकि चार देहरादून, पांच अल्मोड़ा और दो हल्द्वानी को मिले हैं!
डॉ. सयाना ने बताया कि पीजी पासआउट डॉक्टरों की तैनाती होने से मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में चिकित्सा सेवा में इजाफा होगा और मरीजों को सुविधा मिलेगी ही साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सेवा में पीजी चिकित्सकों की अहम भूमिका होगी. उन्होंने सभी डॉक्टरों को मरीज और अस्पताल हित में बेहतर सेवाएं देने की शुभकामनाएं दी हैं! कहा कि मेडिकल कॉलेजों से अब हर साल पीजी करने वाले चिकित्सक पास आउट होंगे. जिससे मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों को विशेषज्ञ चिकित्सक मिलने से जो कमी आज तक चली आ रही थी, वह पूरी होगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा का विशेष प्रयास है कि मेडिकल कॉलेजों में सभी विषयों पर पीजी कोर्स संचालित हो, जिससे प्रदेश को जरूरत के अनुसार चिकित्सक हर साल मिल सकें!
