उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु ,प्रतिदिवस पहुंच रहे हैं तथा श्रद्धालुओं के साथ ही भारी संख्या में जनपद में वाहनों का आगमन हो रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना एक चुनौती बन जाता है, इस समस्या से श्रद्धालुओं को राहत दिलाने और श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम तथा सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सोनप्रयाग व सीतापुर सहित सम्पूर्ण जनपद में सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ ट्रैफिक प्लान के तहत प्रभावी यातायात व्यवस्था बनायी गई है। यात्री वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जा रहा है। श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित सीतापुर तथा सोनप्रयाग पार्किंग स्थलों पर अत्यंत सुव्यवस्थित तरीके से पार्क कराया जा रहा है व वाहनों का आगमन व निर्गमन (एक्जिट) कराया जा रहा है।
