उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
रायवाला। वैदिक नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विधायक ने वैदिक नगर क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की। प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने कहा कि विधायक क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर समर्पित रहे हैं। उनके कार्यकाल में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं। इस अवसर पर गणेश रावत, कमलेश कुमार, कमल कुमार, बलविंदर सिंह, सुरेंद्र मोघा, चित्रवीर छेत्री, रेखा भंडारी, सुनीता रावत, कौशल्या रावत, संध्या पुंडीर, बलबीर शाह आदि शामिल रहे।
