उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
पौड़ी। विषम भौगोलिक परिस्थितियों से परेशान पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत बिलखेत की 11 ग्राम सभाओं ने सतपुली तहसील में शामिल करने की मांग उठाई है। बताया कि पौड़ी तहसील आने के लिए उन्हें करीब 45 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उनकी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।डीएम के माध्यम से भेजे ज्ञापन में न्याय पंचायत बिलखेत के 11 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रशासकों ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नयार घाटी की कुल 11 ग्राम सभाओं की करीब 14 हजार की आबादी पौड़ी तहसील में शामिल हैं। लेकिन विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण करीब 45 किमी की दूरी तय कर उन्हें पौडी आना पड़ता है। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि पूर्व में सतपुली तहसील के परिसीमन के दौरान यूपी सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी ने खुली बैठक के दौरान नयारघाटी की पूर्वी व पश्चिमी मनियारस्यूं पट्टी की कई ग्रामसभाओं को भी सूचीबद्ध किया गया।लेकिन 11 ग्राम सभाओं को सतपुली तहसील से वंचित रखा गया। जिससे आज तक उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्रहित में बिलखेत, बड़खोलू, बूंगा, बांघाट, बिडोलगांव, बेड़पानी, अमेली, कुंड, सैनार, मरोड़ा, भटकोट, बहेड़ाखाल व नौगांव छैतुड़ ग्राम सभाओं को सतपुली तहसील में शामिल करने की मांग उठाई है। इस मौके पर नंदन सिंह, सुनीता देवी, भारती देवी, नरेंद्र सिंह और अनिल आदि शामिल रहे।
