उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी किरन रावत ने पूरे उत्तराखंड में दो दिवसीय बरसात से होने वाले नुकसान एवं जनहानि पर एक बयान जारी करते हुए कहा की सरकार के विकास के दावे पूर्ण रूप से फेल हो चुके हैं आपदा कहकर सरकार अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला नहीं झाड़ सकती पहाड़ के गांव की बात करें तो लोगों के खेत खलियान बह गए हैं बेचारे भरी बरसात में भीगने को मजबूर हो गए हैं क्या यही है सरकार का विकास ? मैदानी जिलों की बात करें तो विकास के नाम पर सभी नाले खाले ढक दिए गए हैं जिस वजह से बरसात का पानी सड़कों में, गलियारों में बह रहा है l इससे आमजन को आने जाने में असुविधा, दुर्घटना का खतरा तथा घरों के अंदर पानी घुसने से बहुत अधिक नुकसान हो रहा है अब यदि सरकार के विकास कार्यों की बात करें तो सरकार भली भांति ज्ञात होने के बावजूद कि प्रतिवर्ष चार धाम यात्रा होती है तो इसकी तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित की जानी चाहिए l ऑल वेदर रोड की बात करें तो प्रतिवर्ष एक ही वेदर को झेलने में असमर्थ है l नुकसान तो हो ही रहा है किंतु जनहानि जो हो रही है उनका दायित्व कौन लेगा? यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि चार धामों के दर्शन करने आए हुए श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, किंतु सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है l वह तो प्रतिवर्ष की भांति कह देती है कि सभी जिलाधिकारी अलर्ट मोड पर रहे l किंतु दुर्घटनाओं की संख्या प्रत्येक वर्ष बढ़ती ही जा रही है lसब कुछ जानते और समझते हुए भी सरकार चार धाम यात्रा के लिए पूर्व में ही कोई ठोस मास्टर प्लान क्यों नहीं बनाती l अगर बजट की बात करें तो जांच की जाए तो कई भ्रष्टाचार उजागर हो जाएंगे l ऑल वेदर रोड के लिए करोड़ों का बजट लगा है किंतु कभी पुल गिर जाते हैं कभी सड़के बह जाती हैंl और सबसे दुखद है जनहानि @
उत्तराखंड क्रांति दल सरकार से स्पष्ट मांग करता है कि जो भी परिवार प्रभावित हुए हैं उनको मुआवजा दिया जाए तथा तत्काल समीक्षा बैठक की जाए कि किस प्रकार से इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके l
उत्तराखंड क्रांति दल
