उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वनीता अरोरा के मुताबिक, सर्दियों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मामले कई गुना बढ़ जाते हैं क्योंकि शरीर के अपने टेंपरेचर कंट्रोल मकैनिज़्म के चलते ठंड में ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं। बकौल डॉक्टर, स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण (हाथ-पैर में कमज़ोरी/बोलने में दिक्कत/बेहोशी/अचानक तेज़ सिरदर्द /भ्रम आदि) अगर पहचान लिए जाए तो मौत से बचा जा सकता है।
