उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
गढ़वाल में स्थित सिरोबगड़ भूस्खलन जोन सक्रिय है जो लगातार बढ़ता जा रहा है और आज के समय मे ये नासूर बन गया है।पिछले 60 सालों से अधिक समय से उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में स्थित सिरोबगड़ भूस्खलन जोन सक्रिय है जो लगातार बढ़ता जा रहा है और आज के समय मे ये नासूर बन गया है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से करीब 16 किलोमीटर दूर सिरोबगड़ भूस्खलन क्षेत्र मौजूद है. यह भूस्खलन क्षेत्र पिछले लंबे समय से सक्रिय है. आए दिन यहां पर भूस्खलन की वजह से मलबा सड़क पर आने से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो जाता है. वहीं कई बार इस भूस्खलन की चपेट में कई दुर्घटनाएं भी हुई है।
