उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर शादी वाले दिन दूल्हा बारात ही लेकर नहीं आया. वजह जानकर सभी लोग हैरान हो गए!घर शहनाइयों से गूंज रहा था, मंडप सजा हुआ था, मेहंदी लगे हाथों से दुल्हन अपने आने वाले जीवन के सपनों में खोई हुई थी. रिश्तेदारों की भीड़, घर में चहल-पहल और खुशियों का माहौल था. लेकिन जैसे ही वक्त बीता और बारात नहीं आई, दुल्हन के सारे अरमनों पर पानी फिर गया. जब मामले की वजह समाने आई तो सभी लोग हैरान हो गए!घटना की सूचना रात में पुलिस को दी गई। पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। अब साहब दीन का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। तीन बहनों में सबसे छोटी लक्ष्मी का सपना एक ही दिन में टूटकर बिखर गया!
