उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त मुख्य आरक्षी पीताम्बर दत्त जी के अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृति अवसर पर आज दिनांक 30.06.2025 को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे द्वारा सेवानिवृत हो रहे मुख्य आरक्षी को स्मृति चिन्ह, शॉल, मेंमेटो व उपहार भेंट करते हुये उनके उत्तम स्वस्थ्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा श्री पीताम्बर दत्त जी द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना की गई। श्री पीताम्बर दत्त जी मूल रुप से जनपद चमोली के निवासी हैं। अविभाजित उत्तर प्रदेश राज्य के समय वर्ष 1995 में जनपद मुरादाबाद से पुलिस आरक्षी के पद पर भर्ती हुए। इसके बाद इनके द्वारा जनपद मुरादाबाद, ज्योतिबाफुलेनगर, बिजनौर, हरिद्वार, चमोली तथा जनपद रुद्रप्रयाग में अपनी सेवायें दी गयी। दिनांक 26.11.2022 को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत हुए। इनके द्वारा तकरीबन 30 वर्ष की सेवायें पुलिस विभाग को दी गयी हैं।
