उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
ई-काउंसलिंग के जरिए होगा एडमिशन
एनटीए ने साफ किया है कि सैनिक स्कूल और नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन केवल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा आयोजित ई-काउंसलिंग के माध्यम से ही होगा। छात्रों को प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन और अन्य जरूरी कागजात काउंसलिंग के दौरान प्रस्तुत करने होंगे।कब और कैसे हुई थी परीक्षा?
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल 2025 को देशभर के 190 शहरों के 527 केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में किया गया था। कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहें और काउंसलिंग की आगामी तिथियों की जानकारी समय पर प्राप्त करें।
