उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
पूरे देश में सैनिक स्कूल अपनी प्रतिष्ठा और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं और शायद इसलिए लाखों मां-बाप का सपना होता है कि उनका स्कूल भी अपने स्कूल के दिन एक सैनिक स्कूल में गुजारे। यहां हम आपके सामने 7 ऐसे फायदे लेकर आए हैं, जो सैनिक स्कूल को खास बनाते हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2025 के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं। कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा में छात्र अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर चेक कर पाएंगे। प्रोविजनल आंसर की जारी हो चुकी है और जल्द फाइनल आंसर की के साथ सैनिक स्कूल रिजल्ट जारी किए जाएंगे। सैनिक स्कूल देश के युवाओं को अनुशासित और सक्षम बनाने में बहुत जरूरी भूमिका निभाते हैं और सैनिक स्कूल सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कई और चीजों को जीवन में उतारने के लिए भी बड़े अहम हैं, यहां जानिए सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे।सैनिक स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ मिलिट्री ट्रेनिंग भी दी जाती है। मिलिट्री स्टडीज, ड्रिल एक्सरसाइज और फिजिकल ट्रेनिंग यहां के पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं। यह शिक्षा छात्रों को देश सेवा के लिए तैयार करती है।
