उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
मध्य प्रदेश के गुना जिले के कोर्ट परिसर में उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब सोनम अपने लवर के साथ बयान देने पहुंची। सोनम के परिजनों को यह शादी मंजूर नहीं थी। वे दोनों की शादी से नाराज थे। परिजनों ने दोनों को जमकर पीट दिया।गुना: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार सोनम और उसके लवर के परिजनों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि कोर्ट मैरिज करने के बाद सोनम अपने प्रेमी अजय के साथ कोर्ट में बयान देने पहुंची थी। तभी वहां पहले से मौजूद सोनम के परिजनों ने अजय के परिजनों से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं सोनम के परिजनों ने सोनम और अजय को जमकर पीटा। हंगामा होता देख अपर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।दरअसल, पूरा मामला गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम कनारी का है। यहां रहने वाले अजय यादव (23) और कुंभराज क्षेत्र के कांदया खेड़ी निवासी कलावती उर्फ सोनम मीना ने 9 जून को कोर्ट मैरिज किया। जिसके बाद दोनों शाम 6.30 के लगभग कलेक्ट्रेट में बयान देने पहुंचे। इसी दौरान दोनों के परिजनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद अपर कलेक्टर न्यायालय में दोनों युवक युवती के बयान दिए।
लड़की पक्ष के लोगों ने की मारपीट
सोनम और अजय के वकील सीताराम यादव ने बताया कि दोनों बालिग हैं। दोनों की उम्र 23-23 साल है। लड़की सोनम मीना समाज से है, लड़का यादव समाज से है। दोनों कि शादी हो चुकी है और कोर्ट में बयान भी हुआ है। बयान के ठीक पहले लड़का और लड़की पक्ष से बड़ी संख्या में लोग परिसर में जमा हुए। और आपस में मारपीट शुरु कर दी।कोर्ट मैरिज से नाराज है सोनम के परिजन
सोनम ने घटना के बाद बताया कि उसने अपनी पसंद के लड़के अजय यादव के साथ कोर्ट मैरिज की है जिसके बाद से उसके परिजन नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने अजय के घरवालों के साथ मारपीट की है।
