उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के हरिद्वार में 15 करोड़ की कृषि भूमि को 54 करोड़ में खरीदने के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तगड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने घोटाले की जांच पूरी होने के बाद डीएम कर्मेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. इन तीनों अफसरों समेत कुल 12 अधिकारी/कर्मचारी सस्पेंड हुए हैं।उत्तराखंड के हरिद्वार में भूमि घोटाले मामले में तगड़ा एक्शन हुआ हुआ है. नगर निगम के भूमि घोटाले में हरिद्वार के जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और निगम के आयुक्त को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पुष्कर सिंह धामी सरकार की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि यह पहला ऐसा मामला है जिसमें पद पर रहते हुए एक जिलाधिकारी, नगर निगम के आयुक्त और एसडीएम को एक साथ सस्पेंड किया गया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…
