उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जिलाधिकारी की अध्यक्षा में हुई बैठक में समिति गठितरुद्रप्रयाग। 16 जुलाई को हरेला पर्व की तैयारियों के लिए डीएम ने बैठक ली। इस दौरान व्यापक स्तर पर जनभागीदारी पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि जिले में पहले दिन 40 हजार से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में पौधरोपण के लिए जो भी स्थान चिह्नित किए गए हैं वहां फलदार पौधे प्राथमिकता से लगाए जाएं। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्थानीय लोगों को पौधारोपण के दीर्घकालीन लाभ बताए जाएं। जिलाधिकारी ने एक समन्वय समिति का भी गठन किया और प्रभागीय वनाधिकारी को नि:शुल्क पौध उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक जिला स्तरीय अधिकारी नामित किया गया है जो संबंधित क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों, विद्यालयों, अस्पताल, और मतदान केंद्रों में पौध पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित विभागों के साथ-साथ ग्रामीणों, महिला एवं युवा मंगल दलों, वन पंचायतों तथा लाभार्थियों को सौंपी जाएगी। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, एसडीएम याक्षी अरोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला आदि मौजूद थे।
