उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ककोड़ा नदी से पाइप लाइन में सिल्ट भरने से हो रही है दिक्कतउत्तरकाशी। हर्षिल में जल संस्थान की लापरवाही के कारण ग्रामीणों और पर्यटकों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के लिए आने वाली ककोड़ा नदी से आने वाली पाइपलाइन में सिल्ट भर गया है। इससे आपूर्ति में दिक्कत हो रही है।
निवर्तमान प्रधान दिनेश रावत ने बताया कि गांव में ग्रामीणों के घरों सहित होटलों के लिए ककोड़ा नदी से पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। बरसात शुरू होते ही वहां नदी में अधिक सिल्ट आने के कारण वह पानी में भी बहकर आ रहा है। इससे लोग न पानी पी नहीं पा रहे हैं और न ही अन्य कामों में उसका प्रयोग कर पा रहे हैं। वहीं नहाने के लिए भी उसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है। इससे कई बार पानी को छानकर प्रयोग करना पड़ रहा है। कहा कि इन दिनों चारधाम यात्रा के साथ ही हजारों पर्यटक हर्षिल पहुंच रहे हैं। इसलिए उन्हें भी होटलों में दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि कई बार जल संस्थान से मांग की गई कि छोलमी के स्रोत से आने वाली पाइपलाइन से हर्षिल को पानी की आपूर्ति पूरी करवाई जाए, लेकिन विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
वहीं ककोड़ा नदी से आने वाली पाइपलाइन के टैंक पर भी फिल्टर की व्यवस्था नहीं है। अवर अभियंता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यह दिखवाकर सही करवाया जाएगा। वहीं छोलमी की लाइन पर प्रस्ताव भेजा जाएगा।
