उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
मसूरी स्काई कार रोपवे देहरादून और मसूरी के बीच का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा कर देगा। ये 5.2 किलोमीटर लंबा, पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस रोपवे से सफर करते हुए लोग खूबसूरत पहाड़ी नजारों का मजा ले सकेंगे और साथ ही मसूरी जाने वाले रास्तों पर जो भारी ट्रैफिक होता है, वो भी कम होगा।हिल स्टेशन घूमना जितना सुकून और शांति देने वाला है, वहां तक जाना उतना ही खतरनाक होता है। क्योंकि वहां की घुमावदार सड़कें और ढलान पर चलते वाहन, सड़क की ओर झुकते पहाड़ देखने में एक टाइम पर खूबसूरत लगते होंगे, लेकिन यही चीजें बारिश के समय खतरनाक हो जाती हैं। वहीं कभी-कभी यहां का जाम भी चुनौती भरा हो जाता है। लेकिन देश के एक हिल स्टेशन के लिए सरकार ने बढ़िया हल निकाल लिया है। जी हां, यहां अब जमीन के बजाए हवाई रास्ते से यात्रा करने की तैयारी की जा रही है, जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा, जो यकीनन देश का अनोखा प्रोजेक्ट होगा। चलिए आपको इस हिल स्टेशन के बारे में और प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ खास चीजों के बारे में बताते हैं।देहरादून से मसूरी तक की सड़क यात्रा करीब 34 किलोमीटर की होती है, और आमतौर पर इसमें 90 मिनट या उससे ज्यादा का समय लग जाता है, खासकर जब टूरिस्ट ज्यादा हों। वहीं इन दोनों जगहों को जोड़ने वाली कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है, इसलिए अभी तक सिर्फ सड़क से जाना ही एकमात्र विकल्प है। लेकिन अब ये सब जल्द बदलने वाला है, क्योंकि एक नई रोपवे सर्विस आ रही है। इसमें 5.2 किलोमीटर लंबी मोनो-केबल गोंडोला सिस्टम लगाई जा रही है, जिससे देहरादून से मसूरी पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे।
