उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
टैक्सी ड्राइवर राजू ने रूस की अलजेंद्रा को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया था। सिवाया में एक बाइक सवार ने राजू को पीटा। राजू ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली एयरपोर्ट से रूस की युवती अलजेंद्रा को लेकर ऋषिकेश जा रहे टैक्सी चालक बदायूं निवासी राजू के साथ सिवाया गांव के पास बाइक सवार युवक ने मारपीट की। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।राजू ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है। बृहस्पतिवार को उसने अलजेंद्रा को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया और ऋषिकेश लेकर जा रहा था। बारिश के कारण हाईवे किनारे जलभराव हो रहा है। सिवाया गांव पहुंचने के बाद एक वाहन को बचाने के फेर में वह साइड से टैक्सी को निकालने लगा, जिस कारण उसकी टैक्सी का पहिया पानी में पड़ गया और एक बाइक सवार के ऊपर पानी चला गया।
गुस्साए बाइक सवार ने उसकी टैक्सी को रोक लिया और गालीगलौज करने लगा। राहगीरों ने उसे बचाया। इस दौरान टैक्सी में बैठी रूस की महिला घबरा गई और हेल्प-हेल्प चिल्लाने लगी। थाने पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तहरीर देने के बाद चालक ऋषिकेश के लिए रवाना हो गया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर बाइक सवार के बारे में जानकारी की जा रही है।
