उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
मनीकंट्रोल के मुताबिक, होली से पहले देशभर के हज़ारों एटीएम में कैश नहीं बचा है और इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक हुए हैं। इसकी वजह एटीएम सर्विस देने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज़ की खस्ता हालत है और कर्मचारियों को महीनों से सैलरी नहीं मिली है जिसके चलते उन्होंने कैश रिफिल करने से मना कर दिया।
