उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
सीबीएसई का रिजल्ट निकला. बहुत से मां-बाप ने बच्चों के अच्छे नंबर आने की खुशी मनाई. लेकिन, सागर के एक परिवार में जो हुआ, वह तमाम अभिभावकों के लिए मिसाल बन गया…पिता ने बेटे के कम नंबर आने पर जुलूस निकाला बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए पिता ने आतिशबाजी की लोगों ने पिता की तारीफ की, कहा- ये बेस्ट पापा हैं।
सीबीएसई रिजल्ट आने के बाद मध्य प्रदेश के सागर में एक पिता द्वारा किया गया कारनामे की पूरे शहर में चर्चा है. अमूमन एग्जाम में नंबर अच्छे आने पर घरवाले बच्चों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस पिता ने कम नंबर आने पर बेटे का जुलूस निकाल दिया. उन्होंने ढोल नगाड़े बजवाए, खूब आतिशबाजी की, बेटे का फूल माला पहनकर स्वागत किया, मिठाइयां बांटी, परिवार के साथ खूब थिरके. यहां तक कि हर्ष फायर भी किए गए. इस घटना का कारण जब लोगों को पता चला तो पिता की शहर भर में तारीफ होने लगी. लोग कह रहे हैं ये तो बेस्ट पिता हैं।दरअसल, सागर के रामपुरा में रहने वाले नितुल कुमार जैन के दो बेटे हैं. छोटा बेटा सार्थक इस बार कॉन्वेंट स्कूल से 10th की पढ़ाई कर रहा था. 2 दिन पहले उसका परीक्षा परिणाम आया, जिसमें उसने 55% अंक हासिल किए थे. रिजल्ट आने के बाद नीतुल कुमार अपने बेटे सार्थक को कुछ उदास और बेचैन सा देख रहे थे, उन्हें लग रहा था कि वह मानसिक दबाव में आ रहा है. उसकी एक वजह है यह भी थी कि उसके सभी दोस्तों के अच्छे नंबर आए थे और उससे बहुत ज्यादा भी थे. पढ़ाई सार्थक ने भी की थी लेकिन वह उनके बराबर अंक नहीं ला पाया।
