उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
17-वर्षीय भारतीय प्रणव वेंकटेश ने शुक्रवार को 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया के मैटिक लेवरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप (अंडर-20) जीत ली। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 4 ड्रॉ के साथ संभावित 11 में से 9 अंक हासिल किए। ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने वेंकटेश को जीत की बधाई दी है।
