उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
बरोटीवाला-अंबाड़ी मोटर मार्ग के पुल से शुरू हुई आवाजाहीपुल बनने से देहरादून की आवाजाही होगी आसान : मुन्ना
विकासनगर। बरोटीवाला-अंबाड़ी मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण पूरा हो जाने पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा 193.29 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए पुल से स्थानीय निवासियों व देहरादून की आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। कहा 12.00 मीटर स्पान प्लेट गर्डर सेतु से यातायात प्रारंभ हो जाने से क्षेत्रवासियों की पिछले दो साल से चली आ रही समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए उनके माध्यम से लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। बिजली, पानी व सड़क आदि की कई बड़ी योजनाओं को पूरा करा लिया गया है। इसके अलावा जिन स्थानों पर समस्या है उनका भी समाधान किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष अनुज गुलरिया, ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर, ज्येष्ठ प्रमुख गुलफाम अली, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र चौहान, मेंहूवाला की प्रधान सुमित्रा चौहान, अनिल तोमर, डुमेट के प्रधान पूरण शर्मा, अंबाड़ी की प्रधान प्रियंका योगेंद्र चौहान, भजराम शर्मा, टीकम चौहान, विक्रम चौहान, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
