उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
बीते एक दशक में सोने की कीमत 318% बढ़ी है। 24 दिसंबर 2015 को एमसीएक्स पर सोने की स्पॉट कीमत ₹25,148 प्रति 10 ग्राम थी और तब ₹1 लाख में 39.8-ग्राम सोना खरीदा जा सकता था। अब सोने का दाम बढ़कर ₹1,40,800/10 ग्राम (बुधवार की कीमत) हो गया है जिसके हिसाब से 39.8-ग्राम सोने की मौजूदा कीमत ₹5,60,384 है।
