उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
अगर आप चारधाम यात्रा या जौनसार बावर घूमने आ रहे हैं तो जुड्डो वाटरफॉल आना न भूलें। जुड्डो झील के सामने अविरल बहता ठंडे पानी का झरना आपको आनंद की अनुभूति देने के साथ बिल्कुल तरोताजा कर देगा। यही कारण है कि लंबे समय तक चारधाम यात्री और पर्यटकों की नजरों से छिपा रहा झरना आज उनका पसंदीदा पर्यटन स्थल बन रहा है।देहरादून से करीब 64 किलोमीटर दूर दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालसी ब्लॉक क्षेत्र में जुड्डो कस्बाई बाजार है। विकासनगर से जुड्डो की दूरी महज 24 किलोमीटर है। जुड्डो में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजार से ठीक पहले 100 मीटर की दूरी पर स्थित झरना और घराट (पनचक्की) से चारधाम यात्री और पर्यटक अब तक अनजान थे। विकासनगर में इस साल दो चेकपोस्ट, पंजीकरण केंद्र और पड़ाव स्थल खुलने के बाद यमुना घाटी के रास्ते चारधाम यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया। जुड्डो वाटरफॉल में स्नान के लिए लगातार दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की उमड़ रही थी। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों ने जुड्डो वाटरफॉल की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। रविवार को दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों ने जुड्डो वाटरफॉल में स्नान करते हुए जमकर आनंद उठाया। भीड़ के चलते कई लोगों को स्नान के लिए एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, चारधाम यात्रियों और पर्यटकों के लगातार आगमन से झरने के आसपास गंदगी भी फैल रही है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कूड़ेदान की व्यवस्था और जागरूकता बोर्ड लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।
