उत्तराखंड डेली न्यूज;ब्योरो
देश की आज़ादी के 78 साल बाद पहली बार बीते दिनों मंडी (हिमाचल प्रदेश) ज़िले के दुर्गम गांव तुंमन में बस पहुंची। इलाके में सड़क बनने के बाद पहली बार पहुंची एचआरटीसी बस को देखने सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और तालियां बजाते हुए माला पहनाकर और रिबन कटवाकर बस का स्वागत किया गया जिसका वीडियो सामने आया है।
