उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में तेंदुओं की कुल आबादी बढ़कर 13,874 हो गई है। बकौल रिपोर्ट, देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या मध्य प्रदेश (3,907) में है जिसके बाद महाराष्ट्र (1,985), कर्नाटक (1,879) और तमिलनाडु (1,070) का स्थान