
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

झारखंड में कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार बनी स्पेन की 28 वर्षीय पर्यटक व उसके पति ने कहा है, “रेप व लूटपाट की घटना किसी के साथ भी हो सकती है… ऐसा दुनियाभर में होता है।” दंपति ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी कमेंट्स को लेकर कहा, “यह कहना बेवकूफी है कि हम भारत में हैं इसलिए ऐसा हुआ।”