उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
चमोली देवाल ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सभा बालम के लोगों द्वारा आज उप जिला अधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें वहां के लोगों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं पिछले 15 वर्षों से ग्राम सभा बालन के लोगों की यही मांग रही है कि यहां पर सड़क सुविधा नहीं है कई बार विधायक को भी लिखित में दिया गया और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी कई बार शिकायत की गई और अब लोगों का सब्र का बांट टूट चुका है जिस कारण मजबूरन यहां के लोगों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जबकि यहां पर सड़क की स्वीकृति मुख्यमंत्री के द्वारा दे दी गई है फिर भी पीएम जीएस ए के द्वारा आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है अब समस्त ग्राम सभा ने लोकसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान कर दिया है 14 मार्च को तहसील में धरना प्रदर्शन के लिए देवल बाजार से लेकर तहसील तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकलने का ऐलान कर दिया है ग्रामीणों का कहना है कि आगर तहसील से भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम जिला अधिकारी चमोली दफ्तर में धरना प्रदर्शन करेंगे।