उत्तराखंड दिल्ली न्यूज़:ब्यूरो
संस्कृति विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के लोक सांस्कृतिक दलों एवं एकल लोक गायको को मचीया प्रदर्शन के आधार पर सूचीबद्ध की जाने की प्रक्रिया आज दिनांक 13 मार्च 2024 को भी हिमालय सांस्कृतिक केंद्र, गढी कैंट, देहरादून में जारी रही आज सुबह 10:00 बजे से ही प्रदेश भर के लोक कलाकार अपनी पारंपरिक परिधानों में आडिशन हेतु हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, गढी केंट, देहरादून पहुंच गए थे। प्रातः 11:00 बजे से लोक कलाकारों का मंचीय प्रदर्शन प्रारंभ हो गया था, जो साय तक चलता रहा। दिनांक 12 मार्च 2024 को प्रथम दिन लगभग 71 प्रतिभावान लोक कलाकारों द्वारा विशेषज्ञों के सामने अपनी प्रस्तुति दी गई। पहले दिन सुदूरवर्ती जनपदों से आये लोक कलाकारों को अपना प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया, जबकि आज दिनांक 13 मार्च 2024 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं उत्तरकाशी से आये लगभग 78 लोक कलाकारों द्वारा आडीशन दिया गया। निदेशक संस्कृति द्वारा बताया गया कि कल यानी दिनांक 14 मार्च ,2024 को भी प्रदेशभर से आने वाले कलाकारों को अपनी मंचीय प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश की पौराणिक एवं समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत को प्रचारित प्रसारित करने एवं इस धरोहर को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित किये जाने की दिशा में लोक कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे इन प्रतिभावान लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है।