उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं के समक्ष भयमुक्त वातावरण तैयार करने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरन्तर रूप से प्रयास किये जा रहे है, साथ ही जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए लगातार फ्लैग मार्च कर सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.03.2024 को पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) तथा फायर सर्विस के साथ कोतवाली सोनप्रयाग व चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सोनप्रयाग, कस्बा कोणगढ, कस्बा सीतापुर, कस्बा रामपुर, कस्बा सेरसी तथा कस्बा फाटा में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आये बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है, और आमजनमानस भी लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर भाग लें, दूसरी तरफ अराजक तत्वों को हिदायत है कि दौराने चुनाव किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलानें तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी।
आयोजित हुए फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आगामी दिनो में भी फ्लैग मार्च निरन्तर जारी रहेगा।