उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिकों की सतर्कता, चैतन्यता व कार्यकुशलता को परखे जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने देर रात्रि को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा पाया गया कि पुलिस लाइन में नियुक्त क्वार्टर गार्द पूरी तरह से सतर्क है व उनके द्वारा अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के पुलिस लाइन पहुंचने पर सभी कार्मिकों का फॉलिन कराया गया। उनके द्वारा पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिकों की आमद रवानगी के विवरण को रोजनामचा आम (जी0डी0) व कर्तव्य पंजिका रजिस्टर में देखा गया। आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत उपस्थित कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को सभी कार्मिकों की रात्रि गणना लिये जाने, कार्मिकों के कर्तव्य निर्धारित करते हुए रोटेशन के अनुसार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी कार्मिक बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना पुलिस लाइन परिसर को नहीं छोड़ेगा। वर्तमान समय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धी ड्यूटियों के निर्वहन हेतु आये पैरामिलिट्री फोर्स (आई0टी0बी0पी0) के जवानों से संवाद स्थापित कर उनके रुकने व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुण्डीर सहित पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।