उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्योरो
8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। नासा के मुताबिक, यह ग्रहण मेक्सिको से दिखना शुरू होगा और अमेरिका में टेक्सस, ओकलाहोमा, ओहायो, न्यूयॉर्क व अन्य स्थानों जबकि कनाडा में दक्षिणी ऑनटेरियो, क्यूबेक व अन्य जगह दिखाई देगा। इस सूर्यग्रहण के साढ़े सात मिनट तक दिखने की उम्मीद है और 50-वर्षों में यह सबसे लंबी अवधि का पूर्ण सूर्यग्रहण होगा।