उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करने, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरुक करने, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करने व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 01 माह हेतु एक बार फिर से “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन तथा नोडल अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति” पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के विरुद्ध आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक किया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण (ऑब्जर्वेशन पीरियड) में आज दिनांक 17.03.2024 को कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामपुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार व महिला आरक्षी पायल चौहान द्वारा भीख मांगने वाले ,गुब्बारे बेचने वाले, रेढी लगाने वाले, बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की खोजबीन की गई, ऐसा कोई बच्चा नहीं पाया गया। इस दौरान कस्बा रामपुर में आमजनमानस को जागरुक करते हुए अपील की गई कि भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें।
बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से निकालकर शिक्षा की ओर अग्रसर कर बच्चों को अपराधी बनने से रोकना एवं उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण करना ऑपरेशन मुक्ति अभियान का मूल उद्देश्य है, जिसे सफल बनाने के लिए आमजनमानस की सहभागिता महत्वपूर्ण है।