उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
इंडियन अकैडमी ऑफ एनवायरनमेंटल साइंसेज द्वारा डॉ भवतोष शर्मा को पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे विशिष्ट कार्यों हेतु फेलो चुना गया । उनको यह सम्मान डी ए वी कॉलेज देहरादून के सभागार में आयोजित एक राष्ट्रीय सेमिनार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिमालया ड्रग्स कम्पनी के प्रेसीडेंट डॉक्टर एस. फारुख तथा इंडियन अकैडमी ऑफ एनवायरनमेंटल साइंस के प्रेसीडेंट प्रोफेसर बी डी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर बी डी जोशी ने कहा कि संस्था की स्थापना वर्ष 1986 में की गयी। संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय एवं विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों को फेलो चुना जाता है।
डॉ भवतोष शर्मा द्वारा अब तक 55 से अधिक शोध पत्रों, बुक चैप्टर आदि को प्रतिष्ठित जर्नलों एवं पुस्तकों में प्रकाशित किया गया है। इसके अलावा 8 पुस्तकों का संपादन, 03 पुस्तकों का लेखन, 25 से अधिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान लेखों को विभिन्न विज्ञान पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया है। डॉ शर्मा ने जल विज्ञान के क्षेत्र में अभी तक 7500 से अधिक छात्र छात्राओं, ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत व्याख्यानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, जल स्रोत प्रबंधन हेतु जागरूक किया जा चुका है तथा 2000 से अधिक विद्यार्थियों, ग्रामीणों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर जल गुणवत्ता के अध्ययन एवं परीक्षण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है तथा निरंतर प्रदान किया जा रहा है । डॉ शर्मा द्वारा समय समय पर विभिन्न जल स्रोतों के आसपास सामुदायिक सहयोग द्वारा कई स्वच्छता अभियान चलाये जाते हैं जिससे पर्यावरण शुध्द होने के साथ ही जलस्रोत स्वच्छ हो सकें, मानव स्वास्थ्य की रक्षा हो सके तथा उसमें वर्ष भर जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।