उत्तराखंडदिल्ली न्यूज़: ब्यूरो
लोक सामान्य निर्वाचन-2024 के सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पादित कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ-साथ सहायक बल होमगार्ड्स तथा पीआरडी के जवानों पर भी रहता है। पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार भी होमगार्ड्स व पीआरडी जवानों को चुनाव ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाना है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आज दिनांक 21.03.2024 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा पुलिस लाइन रतूड़ा सभागार में आगामी चुनाव ड्यूटी में नियुक्त होने वाले होमगार्ड्स तथा पीआरडी जवानों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान कर चुनाव ड्यूटी सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उनके द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु हम कटिबद्ध है, समस्त फोर्स को पूर्ण निष्पक्षता, कर्मण्यता एवं कार्यकुशलता को बनाये रखते हुये सभी को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही चुनाव ड्यूटी में रहने के दौरान किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से सम्पर्क न रखने की हिदायत दी गई, समस्त फोर्स को अनुशासित रहते हुये सभी मतदाताओं से विनम्र व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम अवसर पर प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी सहित होमगार्ड्स तथा पीआरडी के अधिकारीगण व जवान मौजूद रहे।